यूक्रेनी सांसद कीरा रुडिक ने कहा कि वह अपनी जमीन रक्षा पुरुषों की तरह ही कर सकती हैं रुडिक सोशल मीडिया पर हथियार के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की हैं उधर, क्लिश्को बंधु ने भी रूस से मुकाबाल करने के लिए हथियार उठाने का ऐलान किया है



कीवः यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बीच यूक्रेनी नागरिक रूसी सैनिकों का मुकाबला करने के लिए आगे आ रहे हैं।

इस बीच यूक्रेन की सांसद और रिंग यूक्रेन की पूर्व सीईओ कीरा रुडिक ने रूसी हमले से अपने देश की रक्षा के लिए हथियार उठा लिए हैं। हथियार के साथ उन्होंने अपनी तस्वीर भी ट्वीट किया है। रुडिक ने कहा कि वह अपनी जमीन रक्षा पुरुषों की तरह ही कर सकती हैं।

तस्वीर साझा करते हुए रुडिक ने लिखा, "मैं कलाश्निकोव चलाना सीख रही हूं और हथियार उठाने की तैयारी कर रही हूं। हमारी महिलाएं हमारी मिट्टी की उसी तरह रक्षा करेंगी जैसे हमारे पुरुष करते हैं।" 36 वर्षीय यूक्रेनी रुडिक वर्तमान में वॉयस नामक एक राजनीतिक दल के नेता हैं और 2019 से देश की संसद के सदस्य हैं।

https://twitter.com/kiraincongress/status/1497264543428448260?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1497264543428448260%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Flokmatnewshindi-epaper-lokmhin%2Frusseladanekelieyukrenkisansadkirarudikneuthaehathiyarsheyarkitasvirklishkobandhunebhikiyaailan-newsid-n362967436%3Fs%3Dauu%3D0x33758a9efd039ab2ss%3Dwsp