मार्च के महीने में बैंक एक दो या तीन दिन नहीं बल्कि 13 दिनों तक बंद रह सकते हैं। देश के कुछ राज्यों में यह अवकाश अलग अलग हैं। अगर मोटे तौर पर देखा जाए तो 8 मार्च से 15 मार्च तक बैंक लगातार बंद रहेंगे। इस बंद के पीछे की होली का त्योहार और बैंकों की हड़ताल दोनों शामिल हैं। ऐसे में अगर आपको बैंकों से जुड़ा हुआ कोई भी कम कराना है तो शुक्रवार या शनिवार तक पूरा कर सकते हैं। वैसे देश के कई हिस्सों में छोटी होली का अवकाश होता है और कुछ में नहीं। वहीं दूसरे राज्यों में कई ऐसे त्योहार होते हैं, जिनका अवकाश पूरे देश में नहीं होता है। ऐसे में आपको भी बताते हैं कि राष्ट्रीय अवकाश और स्थानीय स्तर पर मनाए जाने वाले कौन कौन से त्योहारों पर बैंक बंद रहेंगे।



आरबीआई के अनुसार मार्च में बैंकों के अवकाश
01 मार्च 2020 को रविवार का अवकाश
08 मार्च को रविवार का अवकाश
10 मार्च को होली का अवकाश
14 मार्च को दूसरे शनिवार का अवकाश
15 मार्च को रविवार का अवकाश
22 मार्च को रविवार का अवकाश
28 मार्च को चौथे शनिवार का अवकाश
29 मार्च को रविवार का अवकाश


स्थानीय अवकाश
06 मार्च को चपचार कुट त्यौहार का अवकाश
09 मार्च को होलिका दहन, मोहम्मद हजरत अली के मौके का अवकाश
11 मार्च को होली के त्योहार का अवकाश
25 मार्च को गुड़ी पड़वा, पहले नवरात्र का अवकाश
27 मार्च को सरहुल उत्सव का अवकाश