अमिताभ बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक हैं। काम के प्रति उनकी निष्ठा ने उन्हें इस उम्र में भी रैंकिंग लिस्ट में कई यंग एक्टर्स से ऊपर पहुंचा दिया है।

Image- timesofindia.indiatimes.com
कुछ समय पहले अमिताभ की तबियत बहुत खराब हो गयी थी लेकिन फिर भी वह काम करते रहे थे, लगातार शूटिंग की थी और अधूरे काम पूरे कर लिए थे। इसी से पता चलता है कि बिग बी बिल्कुल अलग लेवल के एक्टर हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर अमिताभ की एक वीडियो वायरल हुई जिसमें देखा जा सकता है कि वह एक एक्ट्रेस को दुपट्टे से खींचकर ले जा रहे हैं।

Image- instagram.com
वह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि सीरियल 'ये है मोहब्बतें' की 35 वर्षीय अभिनेत्री 'दिव्यांका त्रिपाठी दहिया' हैं। जब अमिताभ दिव्यांका को इस तरह खींच के ले जा रहे होते हैं तब दिव्यांका बहुत चौंकी हुई होती हैं, उनके हाव-भाव आश्चर्य भरे नज़र आते हैं और फिर वीडियो ख़तम हो जाती है। पहली बार ये देखने पर बहुत अजीब लगता है और दिमाग कन्फ्यूज़ हो जाता है।

Image- instagram.com
लेकिन अगर बारीकी से पूरे सीन का विश्लेषण किया जाए तो हकीकत सामने आती है। दरअसल दिव्यांका के सफ़ेद दुपट्टे पर कुछ दाग दिख रहे हैं, वीडियो के बैकग्राउंड को देखा जाए तो पूरा नीला है। आसपास लोग खड़े होकर ये सब देख रहे हैं, साफ़ हो गया कि असल में ये एक ऐड शूट का 'बिहाइंड द सीन्स' वीडियो है।

Image- instagram.com
आगे पड़ताल करने पर पता चला कि दिव्यांका ने ही इस वीडियो को सबसे पहले शेयर किया था, वीडियो के साथ दिव्यांका ने लिखा-"बिग स्क्रीन के लेजेंड के साथ, बहुत कुछ सीखने को मिला"।