सैफ और अमृता की बेटी सारा अली खान इन दिनों बॉलीवुड में छाई हुई हैं. उनकी अभी तक दो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं जिसमे ‘केदारनाथ’ और ‘सिंबा’ शामिल हैं. सारा दिखने में बिलकुल अपनी माँ जैसी हैं. उन्हें इतनी ज्यादा खूबसूरती अपनी माँ अमृता सिंह से ही विरासत में मिली हैं. सारा आज जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे सही मायने में उनकी माँ अमृता का ही हाथ हैं. अमृता ने बचपन से ही सारा को इस दिन के लिए तैयार किया था. यहाँ तक कि सारा जो भी फिल्म स्क्रिप्ट का चुनाव करती थी उसके पीछे फाइनल डिसीजन उनकी माँ का ही होता था. सारा को मिलने वाली सभी स्क्रिप्ट्स उनकी माँ पढ़ती हैं और यदि उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आती हैं तभी वो सारा को फिल्म साइन करने के लिए कहती हैं.
यहाँ तक कि सारा की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ की चॉइस भी अमृता सिंह की थी. अमृता चाहती थी कि सारा बॉलीवुड में इसी फिल्म से एंट्री करे. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सनी देओल के बेटे करण के साथ डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का ऑफर मिला था. लेकिन सारा की मम्मी अमृता ने इस फिल्म को ना कह दिया. इस बात से सानु देओल काफी दुखी हुए थी. दरअसल सनी चाहते थे कि सारा और उनका बेटा करण एक साथ ही बॉलीवुड में अपने डेब्यू करे जैसा कि खुद सनी ने अमृता सिंह के साथ ‘बेताब’ फिल्म में किया था.
जैसा कि आप सभी जानते हैं सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 1991 में शादी रचाई थी. इस शादी से दोनों को बेटी सारा और बेटा इब्राहम हुआ. हालाँकि ये शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और दोनों ने साल 2004 में तलाक ले लिया. तलाक लेने के बाद सैफ अपनी अलग लाइफ जीने लगे थे और अमृता के ऊपर ही दोनों बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारियां आ गई. जहाँ एक तरफ सैफ ने बाद में कई लव अफेयर किए और अंत में करीना से शादी रचा ली तो वहीँ अमृता एक सिंगल मदर के रूप में ही अपने बच्चों की देखभाल करती रही.
हाल ही में एक इंटरव्यू में अमृता सिंह ने एक सिंगल मदर के रूप में बच्चों की परवरिश को लेकर बड़ी बात कह दी थी. जब इस इंटरव्यू में अमृता से पूछा गया कि आपने अकेले इन दोनों की इतनी अच्छी परवरिश कैसे कर दी तो अमृता ने कहा कि “जब जिम्मेदारी सिर पर पड़ती हैं रो सब कुछ अपने आप ही हो जाता हैं.”
इसके बाद जब अमृता सिंह से पूछा गया कि आप ने दूसरी शादी क्यों नहीं की तो इस पर अमृता सिंह कुछ नहीं बोली बल्कि चुपचाप रही. अब उनकी इस खामोशी का क्या मतलब था ये तो वही जानती हैं. फिलहाल इस बात में कोई शक नहीं कि अमृता ने अपनी बेटी सारा की परवरिश बड़े ही अच्छे ढंग से की हैं. सारा पिछले कुछ दिनों में फिल्म प्रमोशन के चलते कई रियलिटी शो जैसे ‘कॉफ़ी विथ करण’, ‘द कपिल शर्मा शो’ इत्यादि जगह गई थी जहाँ उनका व्यवहार लोगो को काफी पसंद आया. सारा के बारे में कहा जा रहा हैं कि उनमे बाकी अभिनेत्रियों की तरह बिलकुल भी घमंड नहीं हैं. वे काफी जमीन से जुड़ी अभिनेत्री हैं.